पेजर जैसा अटैक कर हमास के किस नेता को मारने की कोशिश? कतर की राजधानी दोहा में भयंकर विस्फोट

Qatar
AI Image
अभिनय आकाश । Sep 9 2025 6:52PM

सरकारी प्रसारणकर्ता अल जज़ीरा ने विस्फोट की पुष्टि की, लेकिन विस्तार से कुछ नहीं बताया। कतर के अधिकारियों ने टिप्पणी के लिए किए गए फ़ोन कॉल का तुरंत जवाब नहीं दिया।

कतर की राजधानी दोहा में मंगलवार को कई विस्फोटों की आवाज़ें सुनी गईं। एक्सियोस की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये विस्फोट हमास अधिकारियों की हत्या के प्रयास का हिस्सा थे। कतर अरब प्रायद्वीप पर स्थित एक ऊर्जा-समृद्ध देश है। सरकारी प्रसारणकर्ता अल जज़ीरा ने विस्फोट की पुष्टि की, लेकिन विस्तार से कुछ नहीं बताया। कतर के अधिकारियों ने टिप्पणी के लिए किए गए फ़ोन कॉल का तुरंत जवाब नहीं दिया। 

इसे भी पढ़ें: नेतन्याहू ने PM मोदी का जताया आभार, इजराइल के साथ खड़े होने के लिए दिया धन्यवाद

इससे पहले इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा में अपने नियोजित विस्तारित सैन्य अभियान से पहले मंगलवार की सुबह गाजा सिटी को पूरी तरह से खाली करने का आग्रह किया। गाजा में चल रही लड़ाई में शहर को पूरी तरह से खाली करने की यह पहली चेतावनी है। इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने भी मंगलवार को कहा कि गाजा में 30 ऊंची इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन इमारतों का इस्तेमाल हमास सैन्य बुनियादी ढांचे के रूप में कर रहा था। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इजराइल कम से कम 50 ‘‘आतंक के टावरों’’ को नष्ट करने की योजना बना रहा है, जिनका इस्तेमाल हमास द्वारा किया जाता है। 

इसे भी पढ़ें: कब्जे के बारे में सोचा तो...फिलिस्तीन पर इजरायल को अपने अंदाज में सऊदी क्राउन प्रिंस MBS ने दी वार्निंग

पिछले कुछ दिनों में इजराइल ने गाजा शहर में कई ऊंची इमारतों को ध्वस्त कर दिया है और दावा किया है कि हमास ने उनमें निगरानी ढांचा स्थापित कर लिया है। यह विध्वंस हमास के बचे हुए आखिरी गढ़ पर नियंत्रण पाने के लिए इजराइल के बढ़ते आक्रमण का हिस्सा है। इजराइल ने फलस्तीनियों से गाजा सिटी के कुछ हिस्सों से भागकर दक्षिणी क्षेत्र में एक निर्धारित मानवीय क्षेत्र में जाने का आग्रह किया है। गाजा सिटी के क्षेत्र में लगभग 10 लाख फलस्तीनी हैं। हालांकि, इस चेतावनी से पहले उनमें से केवल एक छोटा-सा हिस्सा ही गाजा सिटी छोड़कर गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़