आजादी के बाद सभी मुसलमानों को पाकिस्तान नहीं भेज पाने की कीमत चुका रहा है भारत: गिरिराज सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2020

पटना। केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवाद खड़ा करने वाला बयान देते हुए कहा है कि देश आजादी के समय पाकिस्तान बनने के बाद मुसलमानों को वहां नहीं भेज पाने और हिंदुओं को यहां नहीं ला पाने की कीमत चुका रहा है। भाजपा नेता ने बिहार के सीमांचल क्षेत्र में पूर्णिया जिले में यह बयान दिया जहां मुस्लिम आबादी बड़ी संख्या में है। वह नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। कानून की जरूरत बताते हुए सिंह ने गुरूवार देर रात संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब हमारे पूर्वज ब्रिटिश शासन से आजादी के लिए लड़ रहे थे, जिन्ना एक इस्लामी देश बनाने पर जोर दे रहे थे।’’

इसे भी पढ़ें: गिरिराज ने आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, भाकपा व राजद ने गंगाजल से किया शुद्धिकरण

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमारे पूर्वजों ने एक गलती कर दी। अगर उन्होंने हमारे सभी मुस्लिम भाइयों को पाकिस्तान भेज दिया होता और हिंदुओं को यहां ले आए होते, तो ऐसे कानून की जरूरत हीं नहीं होती। यह नहीं हुआ और हमने इसके लिए भारी कीमत चुकाई है।’’ पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न का सामना करने वाले गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने के प्रावधान वाले सीएए के लागू होने के बाद से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है और देशभर में इसके खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं। लोगों ने आशंका जताई है कि इस कानून को लागू करने के बाद देशभर में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू की जाएगी। पहले एक समय देशभर में एनआरसी होने का दावा करने वाली नरेंद्र मोदी सरकार ने अब इस योजना को लगता है कि ठंडे बस्ते में डाल दिया है। सिंह के इस बयान पर इस बार राजग में सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी ने भी असहमति जताई है।

इसे भी पढ़ें: गिरिराज को बीजेपी अध्यक्ष ने किया तलब, विवादित बयान का है मामला

शुक्रवार सुबह यहां बिहार में निकलने वाली ‘बिहार प्रथम-बिहारी प्रथम’ यात्रा की शुरूआत करने वाले लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने सिंह के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया और कहा कि भाजपा नेताओं के विभाजनकारी बयानों से गठबंधन को दिल्ली चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा था। पासवान ने कहा, ‘‘हम राजग के घटक हैं लेकिन कई बार हमारे सहयोगी नेता ऐसी बातें कह देते हैं जिनसे लोजपा सहमत नहीं होती। यह बयान (गिरिराज सिंह का) एक उदाहरण है। अगर मेरी पार्टी का कोई व्यक्ति इस तरीके से बोलता तो मैं जिम्मेदारी लेता और कार्रवाई करता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नीतीश कुमार की सरकार ने बहुत काम किया है, लेकिन अभी और काम किया जाना है। हम भविष्य की अपनी योजनाओं के साथ लोगों तक पहुंचना चाहते हैं।’’

प्रमुख खबरें

Dating Issues । जो भविष्य में नहीं हो सकते आपके, उन लोगों से जुड़ने की कोशिश क्यों करता है दिल? । Expert Advice

शूटिंग के दौरान खुले में कपड़े बदलने पर Madhoo ने खोला राज, इसे 90 के दशक का सबसे शर्मनाक समय बताया

BCCI ने छह पूर्वोत्तर राज्यों में Indoor Cricket Academy की आधारशिला रखी

अमेरिका, कनाडा और अरब देशों से AAP को मिली 7.08 करोड़ रुपये की फंडिंग, गृह मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट