गिरिराज को बीजेपी अध्यक्ष ने किया तलब, विवादित बयान का है मामला

giriraj-has-been-summoned-by-the-bjp-president-there-is-a-matter-of-disputed-statement
अंकित सिंह । Feb 15 2020 2:45PM

गिरिराज ने एसपी को फोन पर फटकारते हुए कहा कि आपने राक्षस लोगों को बैठा दिया है। जो लोगों को मारकर एक्सीडेंट की केस बनाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से कहिए कि बेगूसराय जिला लोग खाली कर दे या हम इस्तीफा दे दें।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री और अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में रहने वाले गिरिराज सिंह को तलब किया है। गिरिराज को पार्टी मुख्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया है। उन्हें उनके हालिया बयानों को लेकर तलब किया गया है। गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कहा था कि मैंने एक बार कहा था कि यह देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है। सारे बड़े से बड़े दुनिया में जो भी पैदा हुए आतंकवादी हैं। चाहे हाफिज सईद का मामला हो या सारे के सारे लोग यहीं से निकलते हैं।

इसके अलावा शुक्रवार को बेगुसराय में गिरिराज को फटकार लगाते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा। गिरिराज ने एसपी को फोन पर फटकारते हुए कहा कि आपने राक्षस लोगों को बैठा दिया है। जो लोगों को मारकर एक्सीडेंट की केस बनाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से कहिए कि बेगूसराय जिला लोग खाली कर दे या हम इस्तीफा दे दें। दोनों ही बयान भाजपा को फिलहाल असहज करने वाली है। दिल्ली हार के बाद पार्टी कट्टर हिंतुत्वादी बयानों से बचना चाहती है वहीं बिहार में नीतीश सरकार के खिलाफ बोलकर चुनाव से पहले गठबंधन में कोई तवान नहीं चाहती। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़