कोरोना दुनिया में कैसे फैला और WHO ने इस पर क्या किया? भारत समेत 62 देशों ने जांच के प्रस्ताव पर किया सपोर्ट

By निधि अविनाश | May 18, 2020

नई दिल्ली। चीन के वुहान मांस मार्केट से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस कैसे और इसका संक्रमण जानवरों से इंसानो तक कैसे फैला इसकी जांच की मांग का भारत ने भी समर्थन किया है। भारत ने पूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से उठाए गए कदमों की निष्पक्ष समीक्षा के लिए भी सहमति दी है। बता दें कि आज से ऑनलाइन शुरू होने वाली 73वीं विश्व स्वास्थ्य सभा WHO की बैठक के लिए प्रस्तावित एक ड्राफ्ट के मुताबिक ये जानकारी सामने आई है। इस ड्राफ्ट में साफ तौर पर कोरोना वायरस संकट में निष्पक्ष, स्वतंत्र और व्यापक जांच की भी मांग की गई है। बता दें कि यूरोपीय यूनियन व ऑस्ट्रेलिया की ओर से किए गए कोरोना की जांच की मांग में पहली बार भारत ने अधिकारिक रूप से समर्थन किया है और हस्ताक्षर भी किया है। अभी तक कोरोना वायरस से पूरे विश्व में  3 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: 10 साल की भारतीय-अमेरिकी बच्ची को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किया सम्मानित

हाल ही में अमेरिका ने चीन पर कोरोना वायरस की जानकारी छुपाने का आरोप लगया है, साथ ही अमेरिका पूरे भरोसे के साथ ये भी कहता आ रहा है कि कोरोना वायरस चीन के लैब मे ंतैयार किया गया है। इसी का विरोध करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कोरोना वायरस के लैब में तैयार करने की बात को साफ इंकार किया है। साथ ही अमेरिका ने  WHO और इसके डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधानोम गेब्रेयेसस पर चीन की साइड लेने का भी आरोप लगया है। इसी के देखते हुए अब भारत सहित 62 देशों ने कोरोना वायरस के पैलने की जांच की मांग की है। इस वायरस के फैलाव को लेकर पारदर्शिता और जवाबदेही  इसलिए भी ज्यादा जरूरी है क्योंकि दो देशों के बीच फैल रहे तनाव को कम किया जा सके और साथ ही दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ा संकट पैदा न किया जा सके। हालांकि,  ड्राफ्ट में चीन के वुहान शहर का उल्लेख कहीं नहीं है।  WHO डायरेक्टर जनरल से साफ कहा गया है कि इस कोरोना को फैलने की जांच वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन फॉर एनिमल हेल्थ के साथ मिलकर किया जाए और पता लगाया जाए कि ये सक्रंमण जानवरों से इसांने तक कैसे फैला। TOI के खबर के मुताबिक सात पन्ने के ड्राफ्ट में साफ लिखा गया है कि कोरोना की निष्पक्ष, स्वतंत्र और विस्तृत जांच की जाएगी।



प्रमुख खबरें

वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से हैं, एक्टिंग स्कूल पर Ratna Pathak Shah के बयान पर Anupam Kher ने दी प्रतिक्रिया

CBSE 10वीं और 12वीं का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा, अगर इंटरनेट नहीं है तो परिणाम कैसे चेक करें?

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान टीम में कलह! बाबर आजम-इमाद वसीम में कहासुनी- Video

इमिग्रेशन पर कोई छूट नहीं, जयशंकर के बयान पर कनाडा के मंत्री का पलटवार