By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2017
ताइपे। भारतीय पुरुष बास्केटबाल टीम को विलियम जोन्स कप 2017 में अपने दूसरे मैच में दक्षिण कोरिया के खिलाफ 67-92 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले क्वार्टर में भारत ने विरोधी टीम को अच्छी टक्कर दी लेकिन इसके बावजूद 15-19 से पिछड़ गया। अगले दो क्वार्टर में हालांकि कोरिया की टीम हावी रही और उसने बड़ी बढ़त हासिल करते हुए जीत दर्ज की।
युवा मुइन बेक हफीज ने 12 अंक जुटाए। भारत के चार खिलाड़ियों ने दोहरी संख्या में अंक बटोरे जिसमें अनुभवी अनिल कुमार ने सर्वाधिक 13 अंक जुटाए। भारत को चीन ब्ल्यू के खिलाफ खेलना है।