T20 World Cup : भारत ने अपने 30 सालों के इतिहास को रखा बरकरार, न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया

By रेनू तिवारी | Oct 31, 2021

 न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के अहम मैच में रविवार को भारत को आठ विकेट से हराया। इस हार के साथ ही आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप में लगातार भारत को दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान से हारने के बाद भारत न्यूजीलैंड से भी अपना दूसरा मैच हार गया। न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया। इस हार के साथ भारत के लिए आगे की राहें बहुत ज्यादा मुश्किल होने वाली हैं। 

इसे भी पढ़ें: 18 दिनों बाद पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को अस्पताल से मिली छुट्टी, तबियत में हुआ सुधार

 रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप के एक महत्वपूर्ण ग्रुप 2 मैच में न्यूजीलैंड द्वारा दो-गति वाली पिच पर एक नैदानिक ​​गेंदबाजी प्रदर्शन ने भारत को 20 ओवरों में 110/7 के स्कोर पर रोक दिया। ट्रेंट बोल्ट (3/20),ईश सोढ़ी (2/17) विकेट ली। भारत एक  सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंच पाये क्योंकि किसी भी खिलाड़ी को कोई साझेदारी नहीं दिखी।

कागजों पर दुनिया का सबसे मजबूत भारतीय बल्लेबाजी क्रम न्यूजीलैंड की अनुशासित गेंदबाजी के सामने बुरी तरह बिखर गया और आईसीसी टी20 विश्व कप के ‘क्वार्टर फाइनल’ माने जा रहे मुकाबले में विराट कोहली की टीम सात विकेट पर 110 रन ही बना सकी। टॉस जीतकर गेंदबाजी का न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का फैसला सही साबित हुआ। भारत के बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेले और रन बनाने की भूख उनके भीतर नजर ही नहीं आई। पहले मैच में पाकिस्तान से दस विकेट से हारने के बाद भारत को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिये यह मैच हर हालत में जीतना है। भारत के अधिकांश बल्लेबाज डीप में आसान कैच देकर आउट हुए।

भारतीय पारी में 54 डॉट गेंदें रही यानी कुल नौ ओवरों में रन ही नहीं बने। पिच में कोई खराबी नहीं थी लेकिन भारतीय टीम एक बार फिर चयन के मामले में चकमा खा गई। फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं करना टीम प्रबंधन को महंगा पड़ा। भारत के लिये सबसे बड़ा झटका रोहित शर्मा और विराट दोनों का खराब फॉर्म में रहना रहा। मध्यक्रम भी नहीं चल सका और इतने अहम मुकाबले में बतौर बल्लेबाज हार्दिक पंड्या नाकाम रहे। स्पिन गेंदबाजी को खेलने में महारथी माने जाने वाले भारतीय बल्लेबाज फिरकी के जाल में फंस गए।

बायें हाथ के धीमे गेंदबाज मिशेल सेंटनेर ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन दिये जबकि लेग स्पिनर ईश सोढी ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिये। दोनों ने मिलकर आठ ओवरों में महज 32 रन दिये। भारत का स्कोर आठ ओवर में तीन विकेट पर 40 रन था और पावरप्ले का बल्लेबाज कोई फायदा नहीं उठा सके। ईशान किशन ने ट्रेंट बोल्ट को बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन सेंटनेर ने डीप स्क्वेयर लेग सीमा पर उनका कैच लपक लिया। केएल राहुल (18) ने दो चौके लगाये लेकिन 16 गेंद क्रीज पर रहने के दौरान वह सहज नहीं दिखे। टिम साउदी की शॉर्ट गेंद पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में वह सेंटनेर को कैच दे बैठे। रोहित शर्मा (14) को बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर एडम मिल्ने ने जीवनदान दिया। इसके बाद उन्होंने उसे छक्का लगाया। ईश सोढी को हालांकि ऐसा ही शॉट खेलने के प्रयास में वह मार्टिन गुप्टिल को कैच दे बैठे। कोहली को सोढी ने सीमारेखा पर बोल्ट के हाथों लपकवाया। पंड्या और ऋषभ पंत नाकाम रहे। 

प्रमुख खबरें

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana

Adani समूह की कंपनी APSEZ की Philippines में बंदरगाह बनाने की योजना