INDvSL: बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई टीम इंडिया, श्रीलंका को जीत के लिए मिला 133 रन का लक्ष्य

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2021

कोलंबो। कोरोना संक्रमण के कारण सितारों के बिना उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में कठिन पिच पर श्रीलंकाई स्पिनरों का सामना करते हुए पांच विकेट पर 132 रन बनाये। पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल ने अपनी संक्षिप्त पारी में ही प्रतिभा की बानगी पेश की। भारतीय बल्लेबाजों को कितनी कठिनाई हो रही थी , उसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता हैकि 20 ओवरों में सिर्फ सात चौके और एक छक्का लगा जबकि 42 डॉट गेंदे डाली गई। पिच को देखते हुए भारतीय टीम अपने स्कोर से नाखुश नहीं होगी। कप्तान शिखर धवन ने संभलकर खेलते हुए 42 गेंद में 40 रन बनाये। भारी बारिश के कारण धीमी हुई आउटफील्ड पर रन बनाना मुश्किल हो रहा था लेकिन पडिक्कल ने 23 गेंद में 29 रन बनाये। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे रूतुरात गायकवाड़ ने 18 गेंद में 21 रन की पारी खेली। 

इसे भी पढ़ें: मेरे लिए धैर्य रखकर अपनी बारी का इंतजार करना जरूरी: लोकेश राहुल 

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका की शॉर्ट गेंद पर वह पूल शॉट खेलने के प्रयास में मिनोद भानुका को कैच थमा बैठे। भारतीय टीम में सिर्फ पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज उतरे थे लिहाजा धवन ने अपने चिर परिचित आक्रामक अंदाज में नहीं खेला। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके जड़े लेकिन आफ स्पिनर धनंजय डिसिल्वा को स्लॉग स्वीप लगाने के प्रयास में आउट हो गए। दूसरी ओर पडिक्कल ने धनंजय को स्लॉग स्वीप पर छक्का लगाया। कप्तान धवन के साथ 32 रन की साझेदारी में विकेटों के बीच उनकी दौड़ भी अच्छी थी। उन्होंने वानिंदु हसरंगा को इसी तरह के शॉट पर चौका लगाया। संजू सैमसन ने एक बार फिर मौका गंवा दिया और 13 गेंद पर सात रन बनाकर आउट हुए। अकिला धनंजय ने उन्हें बोल्ड किया।

प्रमुख खबरें

CM Arvind Kejriwal की पत्नी को नहीं मिली मुलाकात की इजाजत, आतिशी कुछ देर में करेंगी मुलाकात

Vastu Tips: अगर आपके घर में भी सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट बना है, तो जान लें इसके हानिकारक परिणाम

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी को उपचुनाव में तीनों सीटों पर शिकस्त मिलने के आसार

TMKOC | Gurucharan Singh Missing Case | लापता गुरुचरण सिंह जल्द करने वाले थे शादी, आर्थिक तंगी का कर रहे थे सामना, रिपोर्ट