भारत को इमरान पर मसूद अजहर को सौंपने का दबाव बनाना चाहिए: मनीष तिवारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 17, 2019

मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने शनिवार को कहा कि भारत को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को सौंपने का दबाव बनाना चाहिए। पुलवामा में बृहस्पतिवार को सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्म्द ने ली है।

 

तिवारी ने कहा, ‘‘ अगर हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर उचित दबाव बनाएं और अगर इमरान वाकई में शांति कायम करने की इच्छा रखते हैं, जैसा उन्होंने करतारपुर गलियारे तक पहुंच बनाने की पहल करके दिखाया है, तो अगला कदम मौलाना मसूद अजहर को भारत को सौंपना होना चाहिए।’’ 


यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी बोलीं, अपने जवानों के साथ खड़ा है देश

 

उन्होंने कहा कि मसूद अजहर ने पिछले साल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में खान के पक्ष में प्रचार किया था। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अगले 15 से 20 दिन देश के लिए बेहद अहम होने जा रहे है। मैं बता दूं कि हमने पहले ही कह दिया है कि हम सरकार के साथ हैं।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए भारत को अंतरराष्ट्रीय जगत को एकजुट करने की जरूरत है।

 

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav