ममता बनर्जी बोलीं, अपने जवानों के साथ खड़ा है देश
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गत बृहस्पतिवार को सीआरपीएफ के एक काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें इस अर्धसैनिक बल के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे और कई घायल हुए थे।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को पुलवामा हमले के विरोध में निकाले गये एक कैंडल मार्च का नेतृत्व किया और कहा कि देश अपने वीर जवानों के साथ खड़ा है। मार्च दक्षिण कोलकाता में हाजरा क्रासिंग से मेयो रोड इलाके में महात्मा गांधी की प्रतिमा तक निकाला गया।
Candle light march in remembrance of the martyred jawans of Pulwama | পুলওয়ামায় নিহত শহীদদের শ্রদ্ধা জানাতে মোমবাতি মিছিল #2 >> https://t.co/j8rwAxbDFY
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) February 16, 2019
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गत बृहस्पतिवार को सीआरपीएफ के एक काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें इस अर्धसैनिक बल के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे और कई घायल हुए थे। यह हमला पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने किया था।
यह भी पढ़ें: CRPF ने दिखाया बड़ा दिल, संकट में फंसे कश्मीरियों के लिए है जारी किया नंबर
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों का न कोई धर्म होता है और न ही कोई जाति।
अन्य न्यूज़