भारत का विजयी आगाज, श्रीलंका को 62 रन से हराया, अय्यर और भुवनेश्वर ने झटके 2-2 विकेट

By अनुराग गुप्ता | Feb 24, 2022

लखनऊ। भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले को 62 रनों से जीत लिया है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने दमदार शुरुआत करते हुए श्रीलंका के सामने 200 रन का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 137 रन ही बना सकी। इस दौरान ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए। 

इसे भी पढ़ें: खराब प्रदर्शन रहता है बरकरार तो विराट के लिए टीम में वापसी रहेगी मुश्किल, कई खिलाड़ी पेश कर रहे हैं दावा 

भारतीय टीम ने की शानदार शुरुआत

रोहित शर्मा और ईशान किशन ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दी। सलामी बल्लेबाजों के बीच में 111 रनों की पार्टनरशिप हुई। इस दौरान रोहित शर्मा 44 रन बनाकर कुमारा की गेंद पर बोल्ड हो गए। ऐसे में श्रेयस अय्यर मैदान में आए और उन्होंने ईशान किशन के साथ मिलकर 44 रन जोड़े। इस दौरान ईशान किशन स्लोअर गेंद का शिकार हुए और शनाका के खाते में विकेट आया।

आपको बता दें कि ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद में 89 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े। इतना ही नहीं उन्होंने इतिहास रचते हुए एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ईशान किशन ने महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत को पछाड़ते हुए एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। 

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका सीरीज से विश्व कप के दावेदारों को अधिक मौके देगा भारत 

गेंदबाजों का चला जादू

भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी क्रम की शुरुआत करते हुए पहली ही गेंद में पथुम निसांका का विकेट चटकाया। अजीबोगरीब तरीके से बोल्ड होने वाले निसांका मुस्कुराते हुए पवेलियन की तरफ लौटते हुए दिखाई दिए और भुवनेश्वर कुमार भी आचर्श्यचकित हो गए। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने श्रीलंका खिलाड़ियों के दो कैच भी छोड़े। एक कैच भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर वेंकटेश अय्यर के हाथों तो दूसरे कैच यजुवेंद्र चहल की गेंद पर श्रेयर अय्यर के हाथों छूटा।  

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान