भारतीय वायु सेना ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच फंसे 80 यात्रियों को निकाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 08, 2021

जम्मू। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच फंसे 80 यात्रियों को निकाला, जिनमें चार शिशु भी शामिल थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी के कारण 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने की वजह से एएन-32 कारगिल कूरियर सेवा कारगिल और जम्मू के बीच सप्ताह में तीन बार और कारगिल और श्रीनगर के बीच सप्ताह में दो बार संचालित होती है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में शुरू हुआ भारतीय-अमेरिकी सैनिकों का संयुक्त युद्धाभ्यास

अधिकारी ने कहा कि जनवरी में इसके शुरू होने के बाद से सैकड़ों लोगों ने इस सेवा का लाभ उठाया है। कारगिल कूरियर सेवा के मुख्य समन्वयक आमिर अली ने कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना के एएन-32 विमान ने सोमवार को दो उड़ानों से चार शिशुओं सहित 54 यात्रियों को कारगिल से जम्मू पहुंचाया, जबकि 26 यात्रियों को एक उड़ान से जम्मू से कारगिल पहुंचाया।

प्रमुख खबरें

Russia के राष्ट्रपति Putin इस सप्ताह China की दो दिवसीय राजकीय यात्रा करेंगे

Moodys का अनुमान, चालू वित्त वर्ष में India की अर्थव्यवस्था 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी

जिस टीम में कोच पर्दे के पीछे काम करते हैं, वे बेहतर करती हैं: पूर्व Cricketer Rayudu

India के साथ अच्छे संबंधों के बिना Bangladesh का विकास संभव नहीं: Foreign Minister Mahmood