भारतीय वायुसेना का एएन-32 विमान लापता, 13 लोग हैं सवार

By अंकित सिंह | Jun 03, 2019

असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद भारतीय वायुसेना का एएन-32 विमान लापता हो गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले ढाई घंटे में एएन-32 विमान से कोई संपर्क नहीं हुआ है। लापता हुए विमान एएन-32 में चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री सवार थे। 

वायुसेना ने एएन-32 विमान का पता लगाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को काम पर लगाया है जिसमें सुखोई-30 और सी-130 शामिल है। ऐसा कहा जा रहा है कि जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद करीब एक बजे के बाद उसका रडार से संपर्क टूट गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उन्होंने इस बारे में वायुसेना के उपप्रमुख से बात की है और वे इन यात्रियों के सुरक्षित रहने की कामना करते हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कुछ समय से लापता वायु सेना के एएन-32 विमान के संबंध में भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया से बातचीत की। उन्होंने मुझे वायुसेना के इस लापता विमान को लेकर उठाये गए कदमों की जानकारी दी। मैं इसमें सवार सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिये प्रार्थना करता हूं।’’

प्रमुख खबरें

शादी में आमिर खान और एक्स वाइफ रीना दत्ता ने हाथ पकड़कर किया रोमांटिक डांस, बेटी इरा को कसकर गले लगाया, Watch Video

Andhra Pradesh Assembly Elections: क्या आंध्र प्रदेश में TDP की टूटती सांस को फिर मिलेगा सहारा, समझिए समीकरण

संदेशखाली की घटना को अभिषेक बनर्जी ने बताया मनगढ़ंत, स्टिंग वीडियो से गरमाई बंगाल की सियासत

4 जून के बाद कांग्रेस में एक और टूट होगी! प्रमोद कृष्णम का बड़ा दावा- साजिश की शिकार हुईं प्रियंका गांधी