भारतीय-अमेरिकी भव्या लाल बनीं NASA की कार्यकारी प्रमुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 02, 2021

वाशिंगटन। राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के तहत नासा में बदलाव के काम को देखने वाली भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक भव्या लाल को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी को एक्टिंग चीफ ऑफ स्टाफ (कार्यकारी प्रमुख) नियुक्त किया गया है। नासा के मुताबिक, लाल के पास अभियांत्रिकी और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का “व्यापक अनुभव” है और वह 2005 से 2020 तक ‘इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस एनालसिस’ और ‘साइंस ऐंड ‘टेक्नोलॉजी पॉलिसी इंस्टीट्यूट (एसटीपीआई) में अनुसंधान स्टॉफ के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: 9 साल की बच्ची पर अमेरिका के पुलिस अधिकारी ने किया 'पेपर स्प्रे'

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि लाल ने ‘व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी’ और ‘नेशनल स्पेस काउंसिल’ के साथ ही नासा, रक्षा मंत्रालय तथा खुफिया एजेंसियों व अन्य संघीय संस्थाओं के लिये अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, रणनीति और नीति के विश्लेषण का नेतृत्व किया है। लाल एजेंसी के लिए बाइडन प्रेसिडेंशियल ट्रांजिशन एजेंसी रिव्यू टीम के सदस्य के तौर पर काम कर चुकी हैं और राष्ट्रपति बाइडन के प्रशासन के तहत एजेंसी में बदलाव पर नजर रखी। वह अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और नीति समुदाय की सक्रिय सदस्य हैं और वह नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस कमेटी से भी विभिन्न रूपों में जुड़ी रही हैं।

प्रमुख खबरें

Kitchen Hacks: किचन सुपरहीरो हैं नींबू के छिलके, बदबू, चिकनाई और जिद्दी दागों का होगा सफाया, जानें आसान उपाय

Hyderabad Famous Temple: तेलंगाना का अद्भुत वेंकटेश्वर मंदिर, 12 फुट की भव्य प्रतिमा और वास्तुकला का संगम

भारत के Halal Certification को Oman की मंजूरी, आस्था का धंधा करने वालों का खेल होगा खत्म

69 की उम्र में विदा हुए मलयालम फिल्म के दिग्गज कलाकार श्रीनिवासन! अभिनेता-निर्देशक का लंबी बीमारी के बाद निधन, भावुक हुआ इंडस्ट्री