हम PoK को भारत में शामिल करने के लिए तैयार, बस सरकार आदेश दे: बिपिन रावत

By अनुराग गुप्ता | Sep 13, 2019

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में शांति व्यवस्था को बहाल किए जाने में भारतीय सेना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में अब भारतीय सेना पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में शामिल करने के लिए भी तैयार है। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि अगर सरकार चाहती है तो सेना पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को भारत में शामिल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से जम्मू कश्मीर में पंचायतें मजबूत हुई: जितेंद्र सिंह

पीओके और अक्साई चीन पर केंद्र के मंत्रियों के बयानों पर पूछे गए सवालों के जवाब में सेना प्रमुख ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि कार्रवाई का फैसला सरकार को करना है और सरकार के निर्देश का पालन हर संस्था करेगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सेना भी हमेशा कार्रवाई के लिए तैयार रहती है। 

इसे भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, पाकिस्तान से सिर्फ PoK पर होगी बात

पीओके को भारत में शामिल करना मोदी सरकार का मुख्य एजेंडा 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा था कि हमारा अगला एजेंडा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाना है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुद्दे पर जितेंद्र सिंह ने कहा था कि यह केवल मेरी या मेरी पार्टी की प्रतिबद्धता नहीं है बल्कि यह 1994 में पीवी नरसिंह राव के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा सर्वसम्मति से पारित संकल्प है। यह एक स्वीकार्य रुख है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा