अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से जम्मू कश्मीर में पंचायतें मजबूत हुई: जितेंद्र सिंह

panchayats-strengthened-in-jammu-and-kashmir-by-repealing-article-370-says-jitendra-singh
[email protected] । Sep 12 2019 7:40PM

सिंह ने कहा कि वे जम्मू कश्मीर के दूरदराज इलाके के निर्वाचित नेता हैं और फैसले के बारे में उनकी राय इन इलाकों के विकास के लिए काफी मायने रखती है। मंत्री के साथ बात करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वे सरकार के फैसले के साथ हैं।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने से जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मजबूत हुआ है क्योंकि केंद्र की धनराशि अब सीधे पंचायतों के पास जाएगी। सिंह ने यहां उनसे मिलने आए पंच और सरपंच के एक प्रतिनिधमंडल से ऐसा कहा।

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के साथ पंचायतों को स्वायत्ता दी गयी और इस तरह उनका सशक्तिकरण हुआ है। पीएमओ में राज्य मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के निर्णय से राज्य में जमीनी स्तर के नेताओं का मनोबल ऊंचा हुआ है। सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि अब सीधे पंचायतों के पास जाएगी । इससे उनका विकास होगा। 

इसे भी पढ़ें: J&K से धारा 370 समाप्त होने के बाद जितेंद्र सिंह ने बताया मोदी सरकार का अगला एजेंडा

सिंह ने कहा कि वे जम्मू कश्मीर के दूरदराज इलाके के निर्वाचित नेता हैं और फैसले के बारे में उनकी राय इन इलाकों के विकास के लिए काफी मायने रखती है। मंत्री के साथ बात करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वे सरकार के फैसले के साथ हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़