भारतीय अर्थव्यवस्था ‘गंभीर संकट’ में लेकिन भाजपा के ‘चिकित्सकों’ को इसकी चिंता नहीं: Chidambaram

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2024

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि भारतीय अर्थव्यवस्था ‘‘गंभीर संकट’’ में है लेकिन ‘‘भाजपा के तथाकथित चिकित्सकों’’ को इसकी कोई चिंता नहीं है।

पूर्व वित्त मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भाजपा का दावा है कि 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है, लेकिन इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं है कि विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) प्रवाह में 31 प्रतिशत की गिरावट क्यों आई है।

उन्होंने कहा कि एफडीआई किसी देश, सरकार और उसकी नीतियों में विदेशी निवेशकों के भरोसे का पैमाना है। चिदंबरम ने कहा कि 2023-24 में इस भरोसे में तेजी से गिरावट आई है।

उन्होंने कहा,‘‘ भाजपा खुद को प्रमाणपत्र देती है। अच्छा प्रमाणपत्र विदेशी और भारतीय निवेशकों से मिलना चाहिए। भारतीय निवेशकों ने पिछले तीन वर्षों के दौरान भाजपा सरकार की नीतियों पर कोई भरोसा नहीं जताया है।

प्रमुख खबरें

PBKS vs RCB: आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 60 रन से दी मात, विराट कोहली और पाटीदार ने खेली अर्धशतकीय पारी

राष्ट्रपति ने चिरंजीवी-वैजयंती माला को पद्म विभूषण से किया सम्मानित, PM Modi भी रहे मौजूद

निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीयों को हिरासत में लिए जाने पर आया विदेश मंत्रालय का बयान, कनाडा से औपचारिक राजनयिक संवाद नहीं हुआ

Tamil Nadu: शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 8 लोगों की मौत