भारतीय अर्थव्यवस्था ‘गंभीर संकट’ में लेकिन भाजपा के ‘चिकित्सकों’ को इसकी चिंता नहीं: Chidambaram

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2024

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि भारतीय अर्थव्यवस्था ‘‘गंभीर संकट’’ में है लेकिन ‘‘भाजपा के तथाकथित चिकित्सकों’’ को इसकी कोई चिंता नहीं है।

पूर्व वित्त मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भाजपा का दावा है कि 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है, लेकिन इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं है कि विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) प्रवाह में 31 प्रतिशत की गिरावट क्यों आई है।

उन्होंने कहा कि एफडीआई किसी देश, सरकार और उसकी नीतियों में विदेशी निवेशकों के भरोसे का पैमाना है। चिदंबरम ने कहा कि 2023-24 में इस भरोसे में तेजी से गिरावट आई है।

उन्होंने कहा,‘‘ भाजपा खुद को प्रमाणपत्र देती है। अच्छा प्रमाणपत्र विदेशी और भारतीय निवेशकों से मिलना चाहिए। भारतीय निवेशकों ने पिछले तीन वर्षों के दौरान भाजपा सरकार की नीतियों पर कोई भरोसा नहीं जताया है।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: नाबालिग सौतेली बेटी से दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Gautam Buddha Nagar में धारा 163 लागू, नव वर्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात होगा भारी पुलिस बल

Germany के एक बैंक में लाखों यूरो की संपत्ति की चोरी

Delhi Airport पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त