भारतीय महिला बैंक का एसबीआई में विलय एक अप्रैल को

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2017

भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) का देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में विलय एक अप्रैल से होगा। इससे महिलाओं को बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच बढ़ाई जा सकेगी। सरकार की गजट अधिसूचना में कहा गया है कि यह विलय एक अप्रैल, 2017 से प्रभाव में आएगा।

 

इस अधिसूचना के बाद एसबीआई ने 24 मार्च को केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति से मंजूरी लेने का प्रस्ताव किया है। इसमें कहा गया है कि विलय के बाद भारतीय महिला बैंक का प्रत्येक स्थायी और नियमित अधिकारी या अन्य स्थायी और नियमित कर्मचारी तत्काल प्रभाव से एसबीआई के कर्मचारी होंगे।

 

प्रमुख खबरें

CM Dhami ने नववर्ष के मद्देनजर कानून-व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

संतों की आपत्तियों के बाद Sunny Leone का मथुरा में कार्यक्रम रद्द

Delhi Cabinet ने दिल्ली जन विश्वास विधेयक को मंजूरी दी

केंद्र सरकार गरीबों से भोजन छीनने के लिए वीबी-जी राम जी अधिनियम लाई: CM Mann