भारतीय महिला टीम ने फीफा 2020 अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी को गेम चेंजर करार दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2019

विराटनगर। भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने 2020 अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भारत के दिये जाने के फीफा के फैसले की सराहना करते हुए इसे ‘‘गेम चेंजर’’ करार दिया। शुक्रवार को फीफा ने घोषणा की कि भारत 2020 में अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा। इससे पहले भारत ने 2017 में अंडर-17 पुरूष विश्व कप की मेजबानी कर चुका है। सीनियर महिला टीम की कोच मयमूल रॉकी ने कहा, ‘‘इस खबर को सुनने के बाद मेरी पहली प्रतिक्रिया थी ‘वाह!’ 

इसे भी पढ़ें: सैफ महिला चैंपियनशिप: भारत की नजरें लगातार पांचवें खिताब पर

उन्होंने कहा कि विश्व कप की मेजबानी करने से खासकर लड़कियों में फुटबाल को विकसित करने और लोकप्रियता को बढ़ाने में बड़ा कदम होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि एक भारतीय महिला टीम पहली बार किसी विश्व कप में हिस्सा लेगी। यह महिला फुटबाल के बारे में जागरूकता बढ़ाएगा और इस प्रक्रिया में आयु-वर्ग और राष्ट्रीय टीमों के लिए खिलाड़ियों का बड़ा आधार तैयार होगा जो हमारे साथ-साथ कोचों के लिए भी अच्छा है।’’ टीम की गोलकीपर अदिति चौहान ने भी कहा कि इससे भारत में इस खेल में बड़ा बदलाव आयेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे देश की लड़कियो के लिए महिला फुटबॉल को देखने और उसे बदलने का एक सुनहरा अवसर होगा। हम पहले ही एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और यह विश्व कप प्रक्रिया में तेजी लाएगा। इससे फुटबाल में बड़ा बदलाव आयेगा।

प्रमुख खबरें

Mumbai की छह लोकसभा सीटों पर क्या सत्तारुढ़ Shivsena-BJP-NCP के लिए इस बार फँस गया है मामला?

Tejashwi Yadav के नाम को लेकर Kangana Ranaut की फिसली जुबान

मुन्ना भाई सीरीज खत्म होनी चाहिए..., संजय दत्त स्टारर फिल्म की तीसरी किस्त पर अरशद वारसी ने तोड़ी चुप्पी

सेहत संबंधी कारणों से Sharad Pawar के सोमवार के कार्यक्रम रद्द: राकांपा (एसपी)