इंडिगो ने दिया विमान खरीदने का बड़ा ऑर्डर, ए320 नियो श्रेणी के 300 विमान होंगे शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2019

मुंबई। इंडिगो ने विमान खरीदने का बड़ा आर्डर दिया है। कंपनी अपनी महत्वकांक्षी वृद्धि योजनाओं के साथ यूरोप की एयर बस इंडस्ट्री को ए 320 नियो श्रेणी के 300 विमानों की आपूर्ति का ऑर्डर दिया है। हालांकि कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है, 2018 में प्रकाशित ए320 नियो विमान की कीमत सूची को देखते हुए आर्डर 33 अरब डॉलर (2.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक) का हो सकता है। बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन ए320 नियोज और ए321 के अलावा बेड़े में लंबी दूरी वाले ए321 एक्सएलआर को शामिल करेगी।

इसे भी पढ़ें: डीजीसीए ने इंडिगो से 3,000 घंटों से ज्यादा इस्तेमाल हुए इंजन बदलने को कहा

तीन सौ विमानों की खरीद को लेकर कंपनी के आर्डर की घोषणा करते हुए इंडिगो ने मंगलवार को कहा कि यह एयरबस के लिये किसी एक एयरलाइन से सबसे बड़ा आर्डर होगा। इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रोनोजॉय दत्ता के हवाले से कहा गया है कि यह आर्डर ऐतिहासिक है।

इसे भी पढ़ें: इंडिगो की अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन विस्तार में चीन पर विशेष नजर

भारत में विमानन क्षेत्र में वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है। हम और ग्राहकों को सेवा और कम किराये की पेशकश समेत अपने अन्य वादे को पूरा करने के रास्ते पर हैं। उन्होंने कहा कि एयरलाइन ने ए321 एक्सएलआर को शामिल करने का निर्णय किया क्योंकि उसे अपने परिचालन का दायरा बढ़ाने की जरूरत है। हाल के महीनों में इंडिगो ने इंस्ताबुल, रियाद, हो ची मिन्ह, चेंगदु और यांगून समेत कई अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिये उड़ान सेवा शुरू की है। इससे पहले, इंडिगो ने 2005 से 2015 के बीच तीन किस्तों में 530 एयरबस विमानों का आर्डर दिया था। 

प्रमुख खबरें

Karnataka में कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती की चाकू मारकर हत्या

Congress मुसलमानों की तरफदारी करती है, Modi किसी से भेदभाव नहीं करते : Giriraj Singh

प्रधानमंत्री सिर्फ मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करते हैं, महंगाई पर चुप रहते हैं: Tejashwi

छोटे हथियारों की निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए India से बातचीत जारी : Sri Lanka के विदेश मंत्री