By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2018
जकार्ता। इंडोनेशिया की अदालत कल फैसला करेगी कि 2016 में हुए आतंकी हमले के मामले में कट्टरपंथी मौलाना को मौत की सजा दी जाए या नहीं। जकार्ता में हुए इस फिदायीन हमले में चार हमलावर और चार नागरिक मारे गए थे।
इस हमले का संदिग्ध मास्टरमाइंड अमान अब्दुर रहमान है। दक्षिणपूर्व एशिया में पहली बार किसी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी। पिछले महीने अभियोजन ने अब्दुर रहमान को मौत की सजा देने की मांग की थी।
अब्दुर रहमान को इंडोनेशिया में आईएस के समर्थकों का नेता माना जाता है। वह स्थानीय चरमपंथी नेटवर्क जमाह अंशरूत दौलाह (जेएडी) का धार्मिक नेता भी है।