इंडोनेशिया में कट्टरपंथी मौलाना को हो सकती है मौत की सजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2018

जकार्ता। इंडोनेशिया की अदालत कल फैसला करेगी कि 2016 में हुए आतंकी हमले के मामले में कट्टरपंथी मौलाना को मौत की सजा दी जाए या नहीं। जकार्ता में हुए इस फिदायीन हमले में चार हमलावर और चार नागरिक मारे गए थे।

इस हमले का संदिग्ध मास्टरमाइंड अमान अब्दुर रहमान है। दक्षिणपूर्व एशिया में पहली बार किसी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी। पिछले महीने अभियोजन ने अब्दुर रहमान को मौत की सजा देने की मांग की थी।

अब्दुर रहमान को इंडोनेशिया में आईएस के समर्थकों का नेता माना जाता है। वह स्थानीय चरमपंथी नेटवर्क जमाह अंशरूत दौलाह (जेएडी) का धार्मिक नेता भी है।

प्रमुख खबरें

CM Dhami ने नववर्ष के मद्देनजर कानून-व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

संतों की आपत्तियों के बाद Sunny Leone का मथुरा में कार्यक्रम रद्द

Delhi Cabinet ने दिल्ली जन विश्वास विधेयक को मंजूरी दी

केंद्र सरकार गरीबों से भोजन छीनने के लिए वीबी-जी राम जी अधिनियम लाई: CM Mann