पाकिस्तान की जनता के लिए कश्मीर मुद्दा नहीं, बल्कि महंगाई सबसे बड़ी समस्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लोगों के लिए कश्मीर मुद्दा नहीं, बल्कि बढ़ती महंगाई सबसे बड़ी समस्या है। एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है। गैलप इंटरनेशनल ने नकदी संकट से जूझ रहे देश के सभी चारों प्रांतों में सर्वेक्षण कराया है।

इसे भी पढ़ें: गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश पर्व पर 1100 भारतीय सिख पाकिस्तान पहुंचे

गैलप एंड गिलानी पाकिस्तान द्वारा मंगलवार को प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि सर्वेक्षण में शामिल 53 प्रतिशत लोगों ने माना कि देश की अर्थव्यवस्था, खास तौर से बढ़ती महंगाई देश के समक्ष सबसे बड़ी समस्या है।

इसे भी पढ़ें: नेता ऐसी टिप्पणी न करें जिनसे पाकिस्तान को फायदा हो : उपराष्ट्रपति

सर्वेक्षण के अनुसार, महंगाई के बाद बेरोजगारी (23 प्रतिशत), कश्मीर मुद्दा (8 प्रतिशत), भ्रष्टाचार (4 प्रतिशत) और जल संकट (4 प्रतिशत) लोगों की समस्या है। इसमें राजनीतिक अस्थिरता, बिजली संकट, डेंगू रोग जैसी अन्य समस्याओं को लेकर भी चिंता जतायी गयी है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana