CBI घूसकांड मामले में जेटली ने कहा, जांच सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं

By अनुराग गुप्ता | Oct 24, 2018

नयी दिल्ली। सीबीआई घूसकांड मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि यह जांच सरकार के अदंर नहीं आती और सरकार इसकी जांच नहीं करेगी। हम नहीं जानते कौन सही है और कौन गलत। हालांकि, इसकी जांच के सीबीआई और सीवीसी का अधिकार क्षेत्र है। 

इसे भी पढ़ें: पद संभालते ही राव ने किए अस्थाना के खिलाफ जांच कर रही टीम में बड़े बदलाव

 

उन्होंने कहा कि सीबीआई का आरोप सीबीआई के दो बड़े अधिकारियों पर है, अब इसकी जांच कौन करेगा यह सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता, सरकार इसकी जांच नहीं कर सकती और न ही करेगी।  रही बात विपक्ष का तो उनके आरोप निराधार है।

इसे भी पढ़ें: छुट्टी पर भेजे जाने के फैसले को आलोक वर्मा ने SC में दी चुनौती

 

जेटली ने कहा कि इन आरोपों की जांच न तो ये दो अधिकारी कर सकते है क्योंकि इनके ऊपर स्वयं आरोप है।  इसलिए जब तक इनकी जांच होगी तब तक सीबीआई को अपनी निष्पक्षता बनाकर रखनी पड़ेगी।

 

यहां देखें पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस: 

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार