भारत में खेलों को बढ़ावा देने के लिए IOC अध्यक्ष थॉमस बाक ने अपनी दृष्टि साझा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2018

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष डॉ. थॉमस बाक ने भारतीय ओलंपिक संघ के प्रमुख स्टेकहॉल्डर के साथ आज मुलाकात की। नई दिल्ली यात्रा के दौरान बाक के साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के कार्यकारी बोर्ड के नवनिर्वाचित सदस्यों, राष्ट्रीय खेल संघों और राज्य ओलंपिक संघों के प्रमुखों के साथ भी मुलाकत की। 

 

यह यात्रा भारत के वैश्विक ओलिंपिक आंदोलन में अपनी खास जगह बनाने के प्रयासों को एक बढ़ावा देगा। बाक ने प्रमुख स्टेकहॉल्डर के साथ अपनी दृष्टि साझा करते हुए कहा कि भारत जैसे देश आने वाले समय में बहु-अनुशासनिय खेलों की मेजबानी कर सकते है। बाक ने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ और युवा और खेल मंत्रालय के साथ बैठक काफी फायदेमंद रही। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसी रूपरेखा बनाएंगे जहां भारत के एथलीटों को आईओसी और ओसीए द्वारा अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञता की मदद से 2020 के ओलिंपिक खेलों लिए तैयार किया जाएगा। 

 

डॉ बाक ने आगे कहा कि हम खेल विज्ञान, प्रशिक्षण और बड़े पैमाने पर समाज में खेल की भूमिका सुधारने के मामले में आईओए को सहायता और सहयोग देंगे। आईओए के अध्यक्ष डॉ. नरिंदर ध्रुव बत्रा, आईओसी से प्राप्त समर्थन से खुश हुए और कहा कि मैं इस महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान डॉ बाक द्वारा दिए गए प्रोत्साहन के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं।

 

प्रमुख खबरें

Dakshina Kannada में पुलिस कांस्टेबल की कार से टक्कर होने के कारण मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

CM Dhami ने नववर्ष के मद्देनजर कानून-व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

संतों की आपत्तियों के बाद Sunny Leone का मथुरा में कार्यक्रम रद्द

Delhi Cabinet ने दिल्ली जन विश्वास विधेयक को मंजूरी दी