IPL 2024: LSG के इस खिलाड़ी को MI ने अपने खेमे में किया शामिल, बड़े हिट्स लगाने की रखते हैं काबिलियत

By Kusum | Nov 03, 2023

आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने विंडीज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड को मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड किया है। दरअसल, बीसीसीआई की ओर से जारी किए गए ऑफिशियल बयान में इसका खुलासा किया गया। 

28 वर्षीय गुयाना के दिग्गज रोमारियों एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं। इनमें बेहतरीन गेंदबाजी के अलावा लंबे लंबे शॉट लगाने की काबिलियत भी है। 

रोमारियो ने 2016 में रीजनल सुपर 50 में गुयाना के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद ही प्रभावित किया था और तेजी से आगे बढ़े। वहीं 2019 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे से वेस्टइंडीज के लिए अपना डेब्यू किया। 

साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 25 वनडे में से 20 विकेट झटके हैं। साथ ही 283 रन बनाए हैं जबकि 31 टी20 मैचों में उन्होंने 301 रन बनाने के अलावा 31 विकेट लिए हैं।  

प्रमुख खबरें

Karnataka: अत्याचार के मामले में बेहतर दलील के बदले रिश्वत लेने के आरोप में विशेष लोक अभियोजक गिरफ्तार

Amethi में दलित नाबालिग से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

वोट बैंक का लालच बना है पर्यावरण विनाश का कारण

India-China Relation | किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं, चीन के झूठे प्रचार का पर्दाफाश, भारत ने बताई सीजफायर की सच्चाई