नए बजट से आईपीएल 2025 में बिकने वाले खिलाड़ियों पर पड़ेगा असर, कितना देना होगा टैक्स? जानें पूरी डिटेल

By Kusum | Feb 01, 2025

एक फरवरी 2025 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सितारमन ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। भारत 2036 ओलंपिक्स की मेजबानी की ओर अग्रसर है, इसके लिए खेलो इंडिया स्कीम को 1,000 करोड़ रुपये आवंदित किए हैं। भारत में खेलों के प्रति एक नई मुहिम छेड़ने के इरादे से ये फैसला लिया गया है। खैर बजट की दृष्टि से आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो उन्हें काफी भारी टैक्स चुकाना पड़ सकता है। 

 

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। जिसका मतलब आईपीएल 2025 में खेलने वाले सबसे कम पैसों में बिके खिलाड़ी पर भी कम से कम 30 लाख रुपये की बोली लगी थी। अगर किसी प्लेयर को अलगा सीजन खेलने के लिए 30 लाख रुपये मिलते हैं तो उसे 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा। अगले सत्र के लिए जारी हुए बजट के तहत कोई व्यक्ति साल में 24 लाख रुपये से ज्यादा कमाता है तो उसे 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा। 

 

जिसका मतलब यै है कि, 30 लाख रुपये कमाने वाले खिलाड़ी को 30 प्रतिशत टैक्स यानी 9 लाख रुपये टैक्स के रूप में देने होंगे। चूंकि आईपीएल से होने वाली कम से कम कमाई 30 लाख रुपये है इसलिए अगल सीजन खेलने वाले हर एक प्लेयर को 30 प्रतिशत टैक्स का भुगतान करना ही होगा। 


गौरतलब है कि, आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर बिके। जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऐसे में उन्हें 30 प्रतिशत यानी 8 करोड़ 10 लाख रुपये का टैक्स देना होगा। 

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई