SRH vs DC Highlights: बारिश की भेंट चढ़ा सनराइजर्स हैदराबाद-दिल्ली कैपिटल्स मैच, पैट कमिंस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर

By Kusum | May 05, 2025

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 133 रन ही बनाए। जिसके जवाब में बारिश के कारण सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी नहीं कर पाई और मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। 


पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए। करुण नायर खाता नहीं खोल पाए। फाफ डुप्लेसी ने तीन रन बनाए। वहीं अभिषेक पोरेल 10 गेंद में 8 रन ही बना पाए। ये तीनों विकेट पैट कमिंस ने झटके। कप्तान अक्षर पटेल ने 7 गेंद में 6 रन बनाए। केएल राहुल 10 और विपरज 18 रन बनाकर आउट हुए। आशुतोष ने आते ही अंसारी पर दो छक्के लगाए और फिर हर्षल पर लगातार दो चौकों के साथ 17वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। 


स्टब्स ने 18वें ओवर में ईशान मलिंगा पर दो चौके मारे। आशुतोष ने अगले ओवर में हर्षल पर छक्का जड़ा लेकिन अंतिम ओवर में मलिंगा का शिकार बने। जयदेव उनादकट ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 13 रन देकर एक विकेट चटकाया। ईशान मलिंगा और हर्षल पटेल ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया। 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: नाबालिग सौतेली बेटी से दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Gautam Buddha Nagar में धारा 163 लागू, नव वर्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात होगा भारी पुलिस बल

Germany के एक बैंक में लाखों यूरो की संपत्ति की चोरी

Delhi Airport पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त