Australia Bondi Beach Shooting | बॉण्डी बीच पर हुई गोलीबारी ‘इस्लामिक स्टेट’ से प्रेरित थी, ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने किया खुलासा

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सिडनी के बॉण्डी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान हुई सरेआम गोलीबारी को ‘‘इस्लामिक स्टेट से प्रेरित एक आतंकवादी हमला’’ करार दिया है। ऑस्ट्रेलिया की संघीय पुलिस आयुक्त क्रिसी बैरेट ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सिडनी के बॉण्डी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान हुई सरेआम गोलीबारी को ‘‘इस्लामिक स्टेट से प्रेरित एक आतंकवादी हमला’’ करार दिया है। ऑस्ट्रेलिया की संघीय पुलिस आयुक्त क्रिसी बैरेट ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने सोमवार को बताया था कि रविवार को हनुक्का उत्सव के दौरान पिता और पुत्र ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें एक बच्चे सहित 15 लोग मारे गए।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में फिर हुआ डबल मर्डर! जाफराबाद में दो भाइयों को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तड़प-तड़प कर मौत
उन्होंने बताया था कि एक हमलावर (50) को पुलिस ने मार गिराया जबकि उसका 24 वर्षीय बेटा घायल हो गया और अस्पताल में उसका उपचार हो रहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर वे संदिग्धों की विचारधारा को लेकर पहली बार टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए वाहन में ‘‘इस्लामिक स्टेट के झंडों’’ सहित कई सबूत मिले हैं। उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुए 25 लोग अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें से 10 की हालत गंभीर है।
इसे भी पढ़ें: सेंसर मंजूरी लंबित, फिल्मों की रिलीज पर संकट! IFFK में फलस्तीन-थीम वाली फिल्मों सहित 19 प्रदर्शन रोके गए
फिलीपींस के इमिग्रेशन अधिकारियों ने कहा कि सिडनी में 15 लोगों की हत्या के आरोपी पिता और बेटे नवंबर में देश आए थे और उन्होंने भारतीय पासपोर्ट पर यात्रा की थी, यह बात न्यूज़ एजेंसी ब्लूमबर्ग ने मंगलवार को रिपोर्ट की। एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के एक प्रवक्ता ने बताया कि साजिद अकरम (50) और नवीद अकरम (24) 1 नवंबर को सिडनी से एक साथ आए थे और 28 नवंबर को चले गए थे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत के विदेश मंत्रालय से इस मामले पर टिप्पणी के लिए अनुरोध किया गया है।
प्रवक्ता के बयान के अनुसार, दोनों लोगों ने दावाओ को अपनी आखिरी मंज़िल बताया था। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में अधिकारी के हवाले से आगे कहा गया है कि वे दावाओ से मनीला होते हुए सिडनी जाने वाली कनेक्टिंग फ्लाइट से देश से बाहर गए थे।
इस खुलासे में हमले से पहले हमलावरों की हरकतों की डिटेल्स पर फोकस किया गया है, जिसके बारे में ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने कहा कि यह इस्लामिक स्टेट आतंकी ग्रुप की विचारधारा से प्रेरित था।
अन्य न्यूज़












