चुनाव आयोग ने भाजपा प्रत्याशी के IPS पति का किया तबादला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2019

चंडीगढ़। चुनाव आयोग ने हरियाणा में सिरसा से भाजपा की प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के पति भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश दुग्गल के तबादले का सोमवार को आदेश दिया। एक अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने आदेश दिया कि राजेश दुग्गल को हिसार और सिरसा निर्वाचन क्षेत्रों के बाहर तैनात किया जाए। राजेश दुग्गल फिलहाल हिसार में हरियाणा सशस्त्र पुलिस की तीसरी बटालियन के कमांडेंट के पद पर तैनात हैं।

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र सूखा राहत कार्यों के लिए आचार संहिता में ढील दी

उल्लेखनीय है कि हिसार सिरसा लोकसभा क्षेत्र के समीप है जहां से सुनीता दुग्गल इंडियन नेशनल लोकदल की के सांसद चरणजीत सिंह रोरी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर से चुनाव के मैदान में जोर आजमाइश कर रही हैं। कांग्रेस ने आयोग से शिकायत की थी कि राजेश सिरसा में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रहे हैं, इसलिए उनका तबादला किया जाए। जननायक जनता पार्टी ने भी राजेश पर चुनाव में अपनी पत्नी की मदद के लिए पुलिस अधिकारी तैनात करने का आरोप लगाया था। हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान है। 

प्रमुख खबरें

World Laughter Day 2024: खुश रहना और खुशियां बांटना है वर्ल्ड लाफ्टर डे का उद्देश्य, जानिए इतिहास

World Laughter Day 2024: हंसी ही दुनिया को एकजुट करने में सक्षम

भारत की पुरुष 4x400 मीटर टीम विश्व रिले की हीट को पूरा करने में नाकाम

Guru Amardas Birth Anniversary: जब गुरु अमरदास के दर्शन करने पहुंचा था मुगल बादशाह अकबर, ऐसे हुआ था नतमस्तक