चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र सूखा राहत कार्यों के लिए आचार संहिता में ढील दी

election-commission-relaxed-the-code-of-conduct-for-maharashtra-drought-relief
[email protected] । May 6 2019 5:20PM

राज्य में सभी 48 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 29 अप्रैल को समाप्त हो गया था। चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पांच मई की तिथि वाले एक पत्र में कहा है कि उसे जनहित में आदर्श आचार संहिता में ढील के प्रस्ताव पर कोई आपत्ति नहीं है।

मुम्बई। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में 10 मार्च से लागू आदर्श आचार संहिता में ढील की इजाजत दे दी है जिससे राज्य सरकार सूखा राहत उपाय शुरू कर सके। यह ढील मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा 30 अप्रैल को चुनाव आयोग को मुद्दे पर पत्र लिखने के बाद दी गई है।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में विधानसभा चुनाव को तैयार भाजपा, निर्णय चुनाव आयोग को लेना है: जितेंद्र सिंह

राज्य में सभी 48 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 29 अप्रैल को समाप्त हो गया था। चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पांच मई की तिथि वाले एक पत्र में कहा है कि उसे जनहित में आदर्श आचार संहिता में ढील के प्रस्ताव पर कोई आपत्ति नहीं है।

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को एक और मामले में दी क्लीन चिट 

चुनाव आयोग ने सरकार को निर्देश दिया कि इस अवधि के दौरान मतगणना में शामिल कोई कर्मचारी मंत्री के साथ किसी दौरे पर नहीं जाना चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़