ऊंगलियां काट देंगे...ईरान ने ऐसा धमकाया, अमेरिका घबराया, आधी रात को ट्रंप ने खामनेई को फोन मिलाया

By अभिनय आकाश | Jan 16, 2026

ईरान के एक सीनियर नेता और पूर्व आईआरजीसी कमांडर मोहसिन रजाई अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीधी सीधी चेतावनी दी है। ईरान के वरिष्ठ नेता और रेवोल्यूशनरी गार्ड यानी आईआरजीसी के पूर्व कमांडर मोहसिन रजाई ने हाल ही में अमेरिका की विदेश नीति पर सीधा सवाल खड़ा किया है। उनका कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी टीम खुद नहीं जानती कि वह क्या चाहती है। मोहसिन रजाई कहते हैं ईरान बातचीत के लिए गंभीर है लेकिन हर हालात के लिए पूरी तरह तैयार भी है। मोहसिन रजाई ने कहा ट्रंप कहते हैं कि उनका हाथ ट्रिगर पर है। हम उनका हाथ और उंगली काट देंगे। यह शब्द सिर्फ गुस्से का इजहार नहीं थे बल्कि इसके साथ आई खुली चेतावनी। हमारा सुझाव है पीछे हटें। अब और आगे मत बढ़ो। अगर हम चल पड़े तो फिर युद्ध विराम नहीं होगा। हम आपको अभी स्पष्ट रूप से बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: हम होने नहीं देंगे...शिया-सुन्नी भूलकर उम्माह के लिए एक! सऊदी ने ईरान से किया सबसे बड़ा वादा

आप ध्यान नहीं दे रहे हैं। अगर हम फिर से उस पवित्र रक्षा के द्वार में आ गए दूसरे साल के बाद से युद्ध तो यकीन मानिए आपको गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। यहीं रुक जाओ, वापस जाओ। ईरान की कौम एक बहुत समझदार और नेक कौम है। वह जंग नहीं चाहती। लेकिन अगर वह उस मुकाम पर पहुंच जाए जहां उसे काम खत्म करना पड़े तो और भी घटनाएं घटेंगी। बेशक हम सऊदी अरब के साथ अपनी भाईचारा और दोस्ती बनाए रखेंगे संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, क़तर, तुर्की और इराक के साथ। लेकिन इन देशों में आपके अड्डे सुरक्षित ना होंगे। 

अब खबर ये भी आ रही है कि प्रदर्शनकारियों को मदद भेजने का लॉलीपॉप देकर ट्रंप ने बैक डोर से खामने के साथ समझौता कर लिया है।

इसे भी पढ़ें: 130 बिलियन डॉलर लौटाएगा अमेरिका? टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बेचैन ट्रंप, दुनिया भर में किरकिरी

बताया जा रहा है कि उन्होंने तेहरान फोन लगाया था और रात करीब 1:00 बजे ऐलान कर दिया कि वह ईरान पर अटैक नहीं करेंगे। हालांकि ट्रंप ने इस डील के लिए शर्त रखी जिसे ईरान ने सूरत निकलते ही पूरा भी कर दिया। इस कॉल का खुलासा ईरान के राजदूत अमीरी मोगदाम ने किया है। उन्होंने फोन पर फोन कॉल पर हुई सारी बातचीत भी डिटेल में बताई है। पाकिस्तान में ईरान के राजदूत रजा अमीरी मुगदाम ने ईरान अमेरिका के बीच चल रहे टेंशन के बीच बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ट्रंप ने वाइट हाउस से रात के करीब 1:00 बजे ईरान को संदेश भिजवाया था कि हम ईरान पर हमला नहीं करना चाहते। अमेरिका ने ईरान को हालात कंट्रोल में करने और संयम बरतने की चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिकी हितों को निशाना ना बनाया जाए। ट्रंप ने इस मैसेज में खामेनई की उस सजा को कैंसिल करने की शर्त रखी जिसमें प्रदर्शनकारियों को फांसी होनी थी। 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने वॉर मशीन निकाली तो ईरान में हुई चीनी विमान की सीक्रेट लैंडिंग, हिला अमेरिका!

इसके बाद ट्रंप का मैसेज सभी अधिकारियों को सर्कुलेट कर दिया गया जो पाकिस्तान में ईरानी दूत तक भी पहुंचा। इसके बाद ईरान की तरफ से सुबह होते ही ऐलान शुरू हो गए थे कि प्रदर्शनकारियों की फांसी को रोक दी गई है। इस बीच मानव अधिकार संगठनों ने चौंकाने वाला दावा किया है जिसके मुताबिक ईरान में मौत का आंकड़ा बढ़ चुका है और अब तक 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा ईरान में इंटरनेट बंद हुए एक हफ्ता बीत चुका है।

प्रमुख खबरें

Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या पर ये 5 बड़ी गलतियां आपको बना सकती हैं कंगाल, जानें Pitru Dosh से बचने के इस दिन क्या करें और क्या नहीं?

Odisha: ईडी ने रेत और पत्थर के अवैध खनन के मामले में छापेमारी की

Delhi के जैतपुर में 21 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या, दो गिरफ्तार

Kaushambi में कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक अधिवक्ता की मौत