झांसी में सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2025

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित हाईडिल कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पारिवारिक कलह के चलते आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर घर में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित हाईङिल कॉलोनी में रहने वाले चंदन कोरी (35) ने पारिवारिक विवाद के चलते रविवार रात करीब नौ बजे घर में ही आग लगाकर आत्महत्या कर ली। वह सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था।

पुलिस के अनुसार आपसी कलह के चलते कोरी की पत्नी अलग रहती थी और वह यहां अपनी मां उर्मिला देवी के साथ रह रहा था। आत्महत्या करने से पहले उसने अपनी मां को डांटकर घर से बाहर निकाल दिया था। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत