क्या निर्वाचन आयोग तभी सही है जब कांग्रेस जीतती है: रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर हमला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2025

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद के तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को दावा किया कि वे ‘‘बेशर्मी’’ से झूठ फैला रहे हैं और निर्वाचन आयोग के खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे हैं।

पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि गांधी इन आरोपों के जरिए लोगों को ‘‘गुमराह’’ करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लगातार संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं। वे प्रधानमंत्री के खिलाफ जिस तरह की का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह अस्वीकार्य है। वे बेशर्मी से झूठ फैला रहे हैं और निराधार आरोप लगा रहे हैं।’’

प्रसाद ने पूछा, ‘‘2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 37 सीट जीतीं, भाजपा ने 33 और कांग्रेस ने छह सीट हासिल कीं। तब भी यही निर्वाचन आयोग था। अगर लोग उन्हें वोट देते हैं, तो निर्वाचन आयोग ठीक है, लेकिन अगर वे हार जाते हैं, तो यह बुरा है। यह तर्क कैसे काम कर सकता है?’’

महाराष्ट्र की ओर इशारा करते हुए प्रसाद ने कहा, ‘‘क्या वहां भी वही निर्वाचन आयोग नहीं था’’ जहां कांग्रेस ने 13 लोकसभा सीट जीतीं, भाजपा और शिवसेना ने नौ-नौ, तथा राकांपा ने आठ सीट जीतीं। हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस की जीत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘क्या निर्वाचन आयोग तभी सही है जब कांग्रेस जीतती है?’’

प्रसाद ने कहा कि यादव प्रधानमंत्री के लिए जिस तरह की का प्रयोग कर रहे हैं वह अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा, ‘‘इस देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी को तीन बार प्रधानमंत्री चुना है। उन्हें प्रधानमंत्री को झूठा कहने के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। तेजस्वी यादव को सावधान रहना चाहिए कि वह राहुल गांधी के बहकावे में आकर उनके तौर-तरीके न अपना लें।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई