आईएसआईएस मामला: एनआईए ने दिल्ली, अमरोहा में ताजा छापेमारी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2019

नयी दिल्ली। वैश्विक आतंकी संगठन आईएसआईएस से संदिग्ध रूप से प्रेरित एक आतंकी समूह की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एनआईए ने इस मामले में पिछले सप्ताह दस संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली और अमरोहा में सोमवार और मंगलवार को कम से कम पांच स्थानों पर छापे मारे क्योंकि अधिकारियों को और सबूतों की तलाश है।

एजेंसी ने 26 दिसंबर को एक संगठन का भंडाफोड़ करते हुए संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। एजेंसी का दावा था कि ये लोग दिल्ली तथा उत्तर भारत के अन्य स्थानों पर नेताओं तथा सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर आत्मघाती हमलों तथा श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों की साजिश रच रहे थे। एनआईए ने पिछले सप्ताह दिल्ली और उत्तर प्रदेश के शहरों में तलाशी के दौरान एक देसी रॉकेट लांचर, आत्मघाती हमले से जुड़ी सामग्री और 112 अलार्म क्लॉक बरामद की थीं।

 

यह भी पढ़ें: आतंकवादी का समर्थन कर रहा है कांग्रेस, अमित शाह को निशाना बनाया गया: स्मृति

 

दिल्ली की एक अदालत ने 27 दिसंबर को संदिग्धों को उसके सामने पेश करने के बाद एनआईए को दस दिन हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी थी। एनआईए ने पिछले सप्ताह दिल्ली पुलिस के विशेष सेल तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते के साथ मिलकर दिल्ली के जाफराबाद और सीलमपुर में छह स्थानों तथा उत्तर प्रदेश के अमरोहा, लखनऊ, हापुड़ और मेरठ में कुल 11 स्थानों पर छापेमारी की थी।

 

प्रमुख खबरें

Supreme Court Rules Hindu Marriages | अग्नि के सात फेरों के बिना हिंदू विवाह मान्य नहीं , सुप्रीम कोर्ट का शादी पर बड़ा फैसला

T20 WC India Squad: रोहित और अजीत अगरकर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केएल राहुल से लेकर रिंकू सिंह तक कई सवालों के दिए जवाब

Delhi School EWS Admission 2024-25 Registration | दिल्ली स्कूल ईडब्ल्यूएस प्रवेश 2024-25 पंजीकरण शुरू, आवेदन करने के लिए सीधा लिंक

अप्रैल में 77 आतंकी हमलों से थर्राया पाकिस्तान, 70 लोगों की जान गई, ताजा रिपोर्ट में दावा