बेंजामिन नेतन्याहू ने फोन कॉल पर मोदी को दी बधाई, ट्विटर पर जारी की वीडियो क्लिप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2019

यरूशलम। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन पर व्यक्तिगत रूप से बधाई दी है। इससे कुछ घंटों पहले उन्होंने ट्विटर पर मोदी को बधाई दी थी और वह बधाई देने वाले पहले राष्ट्र प्रमुख थे। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार की देर रात घोषित 458 सीटों के परिणामों में 272 के जादुई आंकड़े को छूकर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है और वह 543 सदस्यीय लोकसभा में 300 के आंकड़े को पार करने की ओर बढ़ रही है।

बृहस्पतिवार को यहां पीएमओ द्वारा जारी फोन कॉल की एक वीडियो क्लिप में नेतन्याहू कहते हुए दिखाई दे रहे है, ‘‘नरेन्द्र मेरे दोस्त, बधाई। क्या जबरदस्त जीत है। मुझे उम्मीद है कि नरेंद्र जैसे ही आप सरकार बनाते हैं हम जल्द ही एक-दूसरे से मिल सकते हैं।’’ मोदी को क्लिप में न देखा जा सकता है और न ही सुना जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: इजराइल में नई सरकार बनाने के लिए और समय की जरूरत: नेतन्याहू

इससे पहले नेतन्याहूने ट्वीट में कहा था कि मेरे दोस्त नरेन्द्र मोदी आपकी प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। उन्होंने कहा कि हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे। बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त। नेतन्याहू ने हिब्रू के साथ-साथ हिंदी और अंग्रेजी में ट्वीट किया था।

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

Prajwal Revanna Sex Scandal: अपहरण मामले में फंसे प्रज्वल के पिता, एचडी रेवन्ना को SIT ने किया गिरफ्तार

20 साल बाद संजय निरुपम की हुई घर वापसी, महायुति को कितना होगा फायदा?

टेस्ला CEO एलन मस्क का ऐलान, डीपफेक-शैलोफेक के खतरों को मात देगा X का नया अपडेट