इजराइल में नई सरकार बनाने के लिए और समय की जरूरत: नेतन्याहू

need-more-time-to-make-new-government-in-israel-netanyahu

नेतन्याहू की पार्टी लिकुड ने नौ अप्रैल को हुए आम चुनावों में 35 सीटों पर जीत दर्ज की थी। देश में 120 सीटों वाली संसद में अधिकतर पार्टी प्रमुखों ने सिफारिश की थी कि वह अगली गठबंधन सरकार बनायें।

यरूशलम। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि वह नई सरकार का गठन करने के लिए राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन से और समय मांगेंगे। नेतन्याहू की पार्टी लिकुड ने नौ अप्रैल को हुए आम चुनावों में 35 सीटों पर जीत दर्ज की थी। देश में 120 सीटों वाली संसद में अधिकतर पार्टी प्रमुखों ने सिफारिश की थी कि वह अगली गठबंधन सरकार बनायें।

इसे भी पढ़ें: चुनावों के बीच बोले इज़राइली राजदूत, सत्ता परिवर्तन से नहीं पड़ेगा द्विपक्षीय संबंधों पर असर

साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में शुरूआती संबोधन में उन्होंने कहा, ‘‘सरकार गठन के पहले के उदाहरणों के अनुसार, मेरा इरादा राष्ट्रपति से सरकार गठन के लिए और समय मांगने का है।’’ नेतन्याहू ने कहा, ‘‘ कुछ प्रक्रियागत समस्याओं के कारण और समय मिलना न केवल स्वीकार्य है, बल्कि आवश्यक भी है।’’उन्होंने इजराइल के स्वतंत्रता दिवस समेत छुट्टियों के व्यस्त समय और गाजा संघर्ष का भी हवाला दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़