इजराइल ने भारत के लिए गाया ''शोले’ का गीत, PM मोदी ने दिया ऐसे धन्यवाद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2019

नयी दिल्ली। इजराइल ने मित्रता दिवस (फ्रेंडशिप डे) पर भारत को एक ट्विटर संदेश के जरिये बधाई दी। इस संदेश में बालीवुड फिल्म ‘शोले’ के एक मशहूर गीत ‘‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’’ का इस्तेमाल किया गया है। इजराइल की बधाई का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसी गर्मजोशी के साथ जवाब देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध ‘‘मजबूत और सार्वकालिक’’ हैं। इजराइली दूतावास ने रविवार को यहां ट्वीट किया, ‘‘फ्रेंडशिप डे 2019 की भारत को बधाई। हमारी मजबूत होती दोस्ती तथा बढ़ती साझेदारी और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचे।’’

बधाई संदेश में मोदी और उनके समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के बीच विभिन्न मुलाकातों के चित्रों को समायोजित कर एक लघु वीडियो भी शामिल किया गया है जिसमें 1975 में आई फिल्म ‘‘शोले’’ के गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ की धुन भी पृष्ठभूमि में है। इस फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र और हेमामालिनी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। मोदी ने हिब्रू में एक ट्वीट के साथ जवाब दिया, भारत और इजराइल ने समय के साथ अपनी दोस्ती साबित की है। उन्होंने कहा, ‘‘धन्यवाद। इजराइल के अद्भुत नागरिकों और मेरे अच्छे मित्र नेतन्याहू को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं।’’

इसे भी पढ़ें: इजराइल ने सीरियाई सैन्य ठिकानों पर किया मिसाइल हमला

मोदी ने कहा, ‘‘भारत और इज़राइल के संबंध मजबूत तथा सार्वकालिक हैं। आने वाले समय में हमारे देशों के बीच मित्रता और बढ़ने की उम्मीद है।’’ मोदी और नेतन्याहू को उनके बीच बेहतर तालमेल के लिए जाना जाता है जो द्विपक्षीय बैठकों में दिखता भी है। प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2017 में इजराइल की यात्रा की थी जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा 70 साल में की गई पहली इजराइल यात्रा थी।

 

प्रमुख खबरें

Google ने भारत और मैक्सिको में नौकरियां स्थानांतरित करने के लिए 200 कोर टीम कर्मचारियों को निकाला: रिपोर्ट

Jammu-Kashmir के रामबन में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, 11 घायल

Southern China में राजमार्ग ढहने से कम से कम 36 लोगों की मौत

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन