Israel ने सीरिया के होम्स प्रांत में हमले किए, पांच सैनिक घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2023

बेरूत। इज़राइल ने सीरिया के होम्स प्रांत में रविवार तड़के कई जगहों पर हवाई हमले किए, जिनमें पांच सैनिक घायल हो गए। सीरिया की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। ‘सीरियाई ऑबज़रवेटरी फॉर ह्यमून राइट्स’ के मुताबिक, इस साल की शुरुआत से इज़राइली वायुसेना की ओर से नौवीं बार विभिन्न ठिकानों को निशाना बनाया गया है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा कि होम्स शहर और आसपास के इलाकों में कई जगहों को निशाना बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें: India को 15 मूर्तियां लौटाएगा America का प्रतिष्ठित संग्रहालय

एजेंसी ने दावा किया कि सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली ने कई इज़राइली मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। ‘सीरियाई ऑबज़रवेटरी फॉर ह्यमून राइट्स’ ने बताया कि मिसाइलों ने सीरियाई सैन्य ठिकानों और ईरान से संबंधित मिलिशिया के प्रतिष्ठानों पर हमले किए, जिसमें एक शोध केंद्र भी शामिल है। इज़राइल की ओर से हमलों को लेकर तत्काल कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

प्रमुख खबरें

Dakshina Kannada में पुलिस कांस्टेबल की कार से टक्कर होने के कारण मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

CM Dhami ने नववर्ष के मद्देनजर कानून-व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

संतों की आपत्तियों के बाद Sunny Leone का मथुरा में कार्यक्रम रद्द

Delhi Cabinet ने दिल्ली जन विश्वास विधेयक को मंजूरी दी