इजराइल ने सीरियाई सैन्य ठिकानों पर किया मिसाइल हमला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2019

बेरूत। इजराइल ने बुधवार तड़के सरकार और इसके सहयोगियों के नियंत्रण वाले सीरियाई सैन्य ठिकानों पर एक मिसाइल हमला किया। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है। इजराइल के नियंत्रण और कब्जे वाले गोलान हाइट्स के निकट देश के दक्षिणी हिस्से में मिसाइल दागी गईं। सना समाचार एजेंसी ने बुधवार को बताया, ‘‘इजराइल के शत्रु के टाल अल-हारा क्षेत्र पर आधी रात के बाद आक्रमण शुरू किया।’’ खबर में बताया गया है कि संपत्ति का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें: वाशिंगटन शांति योजना पर वार्ता के लिए जेरेड कुश्नर पश्चिम एशिया के दौरे पर

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दमिश्क के दक्षिण में टाल अल-हारा और क्यूनिथरथ प्रांत में दो इलाकों में हुए हमले को पहले ‘‘संभावित इजराइली’’ हमले करार दिया था। ऑब्जर्वेटरी के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने बताया, ‘‘हमले का मुकाबला करने के लिए शासन के विमान-रोधी रक्षा को सक्रिय कर दिया गया है।’’ ऑब्जर्बेटरी ने बिना विस्तृत जानकारी दिए हुए ‘लोगों के मारे जाने’ का खबर देते हुए बताया है कि ‘‘कुछ मिसाइलों को मार गिराया गया है, अन्य अपने लक्ष्य पर हमला करने में सफल रहीं।’’

 

प्रमुख खबरें

CM Arvind Kejriwal की पत्नी को नहीं मिली मुलाकात की इजाजत, आतिशी कुछ देर में करेंगी मुलाकात

Vastu Tips: अगर आपके घर में भी सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट बना है, तो जान लें इसके हानिकारक परिणाम

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी को उपचुनाव में तीनों सीटों पर शिकस्त मिलने के आसार

TMKOC | Gurucharan Singh Missing Case | लापता गुरुचरण सिंह जल्द करने वाले थे शादी, आर्थिक तंगी का कर रहे थे सामना, रिपोर्ट