By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2017
यरूशलम। इजराइल के गश्ती दल पर हमला होने बाद एक इजराइली टैंक ने हमास द्वारा शासित गाजा पट्टी पर गोले दागे। सेना ने मंगलवार को एक बयान में बताया था, ‘‘कुछ देर पहले, दक्षिण गाजा पट्टी से लगती सीमा के निकट नियमित अभ्यास के दौरान इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) पर गोलियां चलाई गई थीं। इसके जवाब में इजराइली रक्षा बलों के टैंक ने दक्षिण गाजा पट्टी में हमास की एक चौकी पर निशाना साधा।
हमास मुख्य फिलस्तीनी इस्लामिक आंदोलन है और उसका गाजा पट्टी पर नियंत्रण है। हमास ने इस बात की पुष्टि की है कि इजराइली टैंक ने अल-मगाजी शरणार्थी शिविर के निकट एक निगरानी चौकी पर तीन गोले दागे। बहरहाल, इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ। इजराइल और फिलस्तीन उग्रवादियों के बीच गाजा में वर्ष 2008 से अब तक तीन युद्ध हो चुके हैं।