चीन में RIC विदेश मंत्रियों की बैठक में उठ सकता है मसूद अजहर का मुद्दा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2019

वुझेन। रूस, भारत और चीन (आर आई सी) के विदेश मंत्रियों की यहां बुधवार को होने जा रही बैठक में पुलवामा आतंकी हमले और पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठ सकता है। वार्षिक त्रिपक्षीय बैठक में शामिल होने के साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रूस और चीन के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगी। आर आई सी विदेश मंत्रियों की बैठक में अजहर को संयुक्त राष्ट्र की 1267 समिति द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित करने का मुद्दा उठने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: मसूद अजहर पर प्रतिबंध का विरोध नहीं, आतंक में शामिल हर व्यक्ति आतंकवादी घोषित हो

चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ स्वराज की बैठक का काफी महत्व है क्योंकि पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच यह पहला उच्चस्तरीय संवाद है। वीटो शक्ति प्राप्त चीन अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के प्रयासों में वर्ष 2016 से बार-बार अड़ंगा लगाता रहा है, लेकिन इसने पुलवामा आतंकी हमले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा जारी कड़े बयान का समर्थन किया था।

इसे भी पढ़ें: मसूद अजहर विवाद के बीच चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगी सुषमा स्वराज

अजहर को संयुक्त राष्ट्र से वैश्विक आतंकी घोषित कराने का मुद्दा 1267 समिति के समक्ष पुन: उठने की उम्मीद है क्योंकि वीटो प्राप्त फ्रांस ने कहा है कि वह इस संबंध में दोबारा प्रस्ताव लाएगा। यह मुद्दा रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ स्वराज की बैठक में भी प्रमुखता से उठने की उम्मीद है। यह आर आई सी विदेश मंत्रियों की 16वीं बैठक है।

 

प्रमुख खबरें

40 सालों में सबसे खराब प्रदर्शन ने बढ़ाई PM सुनक की टेंशन, लेबर पार्टी ने कर दी आम चुनाव कराने की मांग

कैंपेन के लिए फंड नहीं दे पा रही पार्टी, पुरी से कांग्रेस कैंडिडेट ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार

Lawrence Bishnoi ने खालिस्तानी आतंकी निज्जर को मरवाया? कनाडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 3 आरोपी कौन

मोदी मौज नहीं, मिशन के लिए पैदा हुआ है, Jharkhand में बोले PM- मेरी आंसुओं में अपनी खुशी ढूंढ रहे कांग्रेस के शहजादे