यह प्रवाह से भरी पारी नहीं थी: मार्टिन गुप्टिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2016

रांची। भारत के खिलाफ 72 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को 19 रन से जीत दिलाने वाले मार्टिन गुप्टिल ने कहा कि यह पारी प्रवाह से भरी नहीं थी क्योंकि हालात बल्लेबाजी के लिये कठिन थे। गुप्टिल की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 260 रन बनाये और फिर भारत को 48–4 ओवर में 241 रन पर आउट कर दिया। गुप्टिल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''यह पारी उतनी प्रवाहमयी नहीं थी जैसी मैं चाहता था लेकिन 72 रन बनाना वाकई कठिन था।’’ उन्होंने कहा, ''शुरूआत में गेंद बल्ले पर अच्छी आ रही थी लेकिन बाद में गेंद नरम पड़ने पर खेलना मुश्किल हो गया और रन बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी। मुझे खुशी है कि उस समय मैं टिककर खेल सका।’’ गुप्टिल ने अपनी 84 गेंद की पारी में 12 चौके लगाये और इंदौर की अपनी पारी के बराबर स्कोर किया। 

 

उन्होंने कहा कि यह उनकी शैली है। उन्होंने कहा, ''मैने पिछले 18 महीने से ऐसे ही खेला है। मुझे मौका मिलने पर गेंद को पीटना पसंद है। मैने कठोर गेंद को पीटने की कोशिश की।’’ उन्होंने कहा कि इस जीत से उनकी टीम का आत्मविश्वास बढा है। उन्होंने कहा, ''मोहाली में हुए मैच से मैने लय हासिल करनी शुरू की थी। मैं उतने प्रवाह के साथ नहीं खेल सका जितना चाहता था लेकिन यहां बल्लेबाजी वाकई कठिन थी। इस जीत से वाइजेग मैच में हमारा आत्मविश्वास बढेगा और हम बेहतर साझेदारियां करके बड़ा स्कोर बना सकेंगे।''

प्रमुख खबरें

रूसी सबमरीन पर यूक्रेन का बड़ा अटैक, भयंकर गुस्से में पुतिन!

National Herald Case: सोनिया-राहुल समेत कई लोगों को राहत, ED की चार्जशीट पर कोर्ट का संज्ञान लेने से इनकार

भारत के लिए नेपाल ने पलट दिया पूरा नियम, नोट बैन पर सरकार का बड़ा फैसला

Jordan किंग से मिलकर मोदी ने किया ऐसा ऐलान, झूम उठे 140 करोड़ भारतीय