अमेरिका में अश्वेत को गोली मारने का विरोध, प्रदर्शनकारियों और पुलिस की झड़प

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2020

केनोशा (अमेरिका)।अमेरिका में विस्कॉन्सिन के दक्षिणपूर्वी केनोशा शहर में पुलिस द्वारा एक काले व्यक्ति को गोली मारे जाने की घटना को लेकर सोमवार रात भी आक्रोश बरकरार रहा। इस दौरान पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने, अधिकारियों पर बोतलें फेंकने और आगजनी करने वाले सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों पर एक बार फिर आंसू गैस का इस्तेमाल किया। गोलीबारी की यह घटना रविवार शाम करीब पांच बजे हुई, जिसका वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया गया है। इस वीडियो क्लिप को सड़क के दूसरी तरफ से बनाया गया है और इसमें एक काला व्यक्ति फुटपाथ पर चलते हुए अपनी गाड़ी के सामने की तरफ आता है और ड्राइवर के तरफ वाला दरवाजा खोलता है तभी उसकी तरफ बंदूक ताने उसके पीछे आ रहा अधिकारी उस पर चिल्लाता है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन में पुलिस के अश्वेत व्यक्ति को गोली मारने के बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन

जैसे ही व्यक्ति चालक की तरफ वाला दरवाजा खोलकर अंदर झुकता है, एक अधिकारी पीछे से उसकी शर्ट पकड़कर पीछे खींचता है और गाड़ी पर गोलियां चलाना शुरू कर देता है। इस व्यक्ति की पहचान जैकब ब्लैक के तौर पर हुई है। इस घटना को लेकर सोमवार रात भी प्रदर्शन जारी रहा और प्रदर्शनकारियों की पुलिस अधिकारियों के साथ झड़प हो गई। रात आठ बजे कर्फ्यू के प्रभाव में आने के लगभग 30 मिनट बाद पुलिस ने पहली बार आंसू गैस का इस्तेमाल किया, लेकिन प्रदर्शनकारी टस से मस नहीं हुए। बल्कि सैंकड़ो प्रदर्शनकारी वहां जमा हो गए और पुलिस पर चिल्लाने लगे। इस बीच 29 वर्षीय ब्लैक अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।

प्रमुख खबरें

Prajwal Revanna Scandal: पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पूरे घटनाक्रम पर पहली बार दी प्रतिक्रिया, प्रज्वल रेवन्ना के विदेश भाग जाने पर क्या कहा?

Jammu and Kashmir : आतंकियों के हमले में जान गंवाने वाले ग्राम रक्षा गार्ड को सुपुर्द-ए-खाक किया गया

कश्मीर में भले ही बीजेपी चुनाव नहीं लड़ रही है लेकिन फिर क्यों हो रही चर्चा, उमर अब्दुल्ला ने बताया

Bihar: सारण से रोहिणी आचार्य ने किया नामांकन, लालू भी रहे मौजूद, तेजस्वी का नीतीश पर वार