Tamil Nadu के अलंगनल्लुर में Jallikattu का खेल शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2023

मदुरै। तमिलनाडु के अलंगनल्लुर में मंगलवार को कई युवकों ने सांडों को काबू में करने के खेल जल्लीकट्टू में हिस्सा लिया। बालू और घास वाले खेल के मैदान के प्रवेश द्वार ‘वाडीवसल’ से जैसे ही सांड बाहर आए, प्रतिभागियों ने उन्हें काबू करने की कोशिश शुरू कर दी। कई प्रतिभागी सांडों के कूबड़ को पकड़कर उन्हें काबू करने की कोशिश करते देखे।

इसे भी पढ़ें: Cyber Fraud: ठाणे में एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी

कुछ ही देर में करीब 15 पुरुष इसमें घायल हो गए थे। शाम तक इसमें 500 से अधिक सांडों और 300 से अधिक प्रतिभागियों (सांड को काबू करने वाले) के हिस्सा लेने की उम्मीद है। मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अलंगनल्लुर में जल्लीकट्टू काफी लोकप्रिय है।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान क्रिकेट ने की 18 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा, T20 WC से पहले तीन खिलाड़ी होंगे बाहर

Vaccine Certificate से हटी PM Narendra Modi की फोटो, Covishield विवाद के बाद लिया फैसला या और कुछ है कारण, जानें...

Sandeshkhali case: सीबीआई जांच की प्रगति से कलकत्ता HC संतुष्ट, NHRC को भी बनाया पक्षकार

Delhi Bomb Threat Case : दहशत फैलाना, सार्वजनिक व्यवस्था बिगाड़ना था ईमेल भेजने का मकसद