Cyber Fraud: ठाणे में एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी

Cyber Fraud
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पीड़ित फोन पर बात कर रहा था तो उसे एक अन्य नंबर से कॉल आया और कॉल करने वाले व्यक्ति ने उनसे एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा।जब उन्होंने ऐप डाउनलोड किया तो उन्होंने पाया कि नेट बैंकिंग के जरिए उनके बैंक खाते से पांच लाख रुपये की राशि निकल गयी है जबकि उन्होंने कोई लेनदेन नहीं किया था।

ठाणे।  महाराष्ट्र के ठाणे शहर में ऑनलाइन ठगों ने एक व्यक्ति से उस समय कथित तौर पर पांच लाख रुपये ठग लिए जब वह अपने टीवी चैनल सेवा में किसी गड़बड़ी की जांच कर रहा था। चितलसर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने पीड़ित की शिकायत के हवाले से मंगलवार को कहा कि यह घटना 14 जनवरी को हुई जब उसने अपने टीवी चैनल सेवा प्रदाता को फोन किया क्योंकि उसके टेलीविजन स्क्रीन पर विवरण नहीं दिखाई दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जब पीड़ित फोन पर बात कर रहा था तो उसे एक अन्य नंबर से कॉल आया और कॉल करने वाले व्यक्ति ने उनसे एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Paper Leak: CM अशोक गहलोत बोले- हमने अपराधियों और मास्टरमाइंड पर हुई कार्रवाई, UP-MP में क्या हो रहा

जब उन्होंने ऐप डाउनलोड किया तो उन्होंने पाया कि नेट बैंकिंग के जरिए उनके बैंक खाते से पांच लाख रुपये की राशि निकल गयी है जबकि उन्होंने कोई लेनदेन नहीं किया था। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी कानून के प्रावधानों के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि दोषियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़