राष्ट्रपति पद के लिए नैतिक रूप से अयोग्य हैं डोनाल्ड ट्रंप: जेम्स कोमी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2018

वॉशिंगटन। एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी ने एबीसी को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिये नैतिक रूप से अयोग्य हैं। एबीसी के मुताबिक कोमी ने ट्रंप के लिये कहा, ‘मैं उनके मानसिक रूप से अक्षम या मनोभ्रम के शुरूआती चरण में होने को लेकर कही जा रही बातें नहीं मानता।’ जेम्स कोमी ने कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि वह स्वास्थ्य कारणों से राष्ट्रपति पद के लिये अयोग्य हैं। मुझे लगता है कि वह नैतिक रूप से इस पद के लिये अयोग्य हैं।’

कोमी ने कहा, ‘हमारे राष्ट्रपति को उन मूल्यों के प्रति सम्मान दिखाना और उनका अनुपालन करना चाहिये जो हमारे इस देश के मूल में हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण सच है। राष्ट्रपति ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं।’ डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन और 2016 के राष्ट्रपति चुनावों को अपने पक्ष के करने के लिये ट्रंप के चुनाव अभियान के कथित रूसी गठजोड़ को लेकर जांच में एफबीआई के व्यवहार को लेकर ट्रंप ने मई 2017 में कोमी को पद से हटा दिया था।

चुनावों से ठीक 11 दिन पहले कोमी ने घोषणा की थी कि हिलेरी के विदेश मंत्री रहने के दौरान निजी ईमेल सर्वर के संभावित दुरुपयोग के मामले की जांच एफबीआई फिर से करेगी। हिलेरी का कहना था कि यह कदम ट्रंप के हाथों उनकी हार की वजह बना।

प्रमुख खबरें

Actor Sonu Sood का व्हाट्सएप अकाउंट 61 घंटे बाद बहाल हुआ

Hema Malini क्या सचमुच Mathura में इस बार मुश्किल स्थिति में थीं, Prabhasakshi Ground Report के जरिये जानें जमीनी सच्चाई

Chhattisgarh: सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत, 23 अन्य घायल

Karnataka | सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा का पोता Prajwal Revanna? सीएम सिद्धरमैया ने दिए जांच के आदेश, विरोध प्रदर्शन भी जारी