जम्मू-कश्मीर : सांबा में दो कुख्यात तस्करों की संपत्ति कुर्क की गई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सांबा जिले में मादक पदार्थों के दो कुख्यात तस्करों के घरों और दोनों से संबंधित एक मिनी लोड कैरियर को बुधवार को कुर्क कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि फरमान अली के करेल स्थित मकान और फरमान दीन के लसवाड़ा स्थित मकान को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत उनके खिलाफ बारी ब्राह्मणा पुलिस थाने में दर्ज दो अलग-अलग मामलों में जब्त कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस जांच के दौरान 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य के आवास और वाहन की पहचान अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के रूप में की गई। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णायक कार्रवाई अवैध संपत्तियों को निशाना बनाकर और भविष्य के अपराधियों को रोककर मादक पदार्थों के कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की सराहना की है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत