Jammu-Kashmir Assembly Elections जल्द होने के आसार, BJP बोली- इस बार हमारी बनेगी सरकार

By नीरज कुमार दुबे | Jul 05, 2024

जम्मू-कश्मीर में जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी कमर कस रहे हैं। भाजपा ने भी पार्टी की राज्य स्तरीय बैठक के अलावा मंडल स्तर तक की बैठकें कर संगठन को चुनावी मोड में ला दिया है। भाजपा को विश्वास है कि इस बार केंद्र शासित प्रदेश की जनता उसे सेवा का अवसर देगी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर से प्रभासाक्षी संवाददाता ने जब श्रीनगर में बात की तो उन्होंने कहा कि हम चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत किया है इसलिए यहां के मतदाता हमारी पार्टी को उम्मीद भरी नजर से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तहत कश्मीर में डीडीसी, बीडीसी, नगर निगम और लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए यह दर्शाता है कि यहां बड़ा बदलाव आ चुका है।

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir में चुनाव की तैयारी शुरू, 6 जुलाई को भाजपा का सम्मेलन, जेपी नड्डा 2000 कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को वंशवादी राजनीति ने बर्बाद कर दिया था। उन्होंने कहा कि 370 ने जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग कर दिया था। उन्होंने कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर में एक प्रधान, एक निशान को सफलतापूर्वक लागू किया जोकि 370 के रहते संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के लोगों से वादा किया था कि जल्द ही चुनाव होंगे। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लोगों ने आम चुनावों में उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को हरा दिया है यह कश्मीर के लिए अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार ने घाटी के लिए विकास संबंधी कई पहल की हैं और भाजपा पहली बार यहां सरकार बनाएगी।

प्रमुख खबरें

Amit Shah ने पंचकूला में वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन

Delhi में छह अतिरिक्त वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे: CM Rekha Gupta

Delhi: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah