Janhvi Kapoor ने मीडिया संस्कृति की आलोचना की, कहा: मेरी मां की मौत एक Meme बन गई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 03, 2025

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने मीडिया की आलोचना करते हुए कहा कि उसने उनकी मां श्रीदेवी और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की मौत संबंधी खबरों को प्रसारित करते समय नैतिकता का ध्यान नहीं रखा गया।

जाह्नवी ने रविवार को ‘वी द वूमन 2025 कार्यक्रम में कहा कि मीडिया, विशेष रूप से सोशल मीडिया ने मानवीय नैतिकता को पूरी तरह से पटरी से उतारने में अकेले योगदान दिया है।

अभिनेत्री ने वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त से कहा, जब मैंने अपनी मां को खोया तो बहुत बुरा लगा। मुझे नहीं पता कि आप सब समझ सकते हैं कि किसी अपने को खोना और उसे मीम बनते देखना कैसा लगता है। मुझे नहीं पता कि इसे कैसे समझूं या समझाऊं, लेकिन अब यह और भी बुरा हो गया है।

जाह्नवी ने कहा कि वह अपनी मां और मशहूर अदाकारा श्रीदेवी के निधन के बारे में सार्वजनिक रूप से बात करने से बचती हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि लोग सोचेंगे कि वह सुर्खियां बटोरने के लिए इसका इस्तेमाल कर रही हैं।

श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उन्होंने 11 नवंबर को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की मौत के बारे में मीडिया में आई झूठी खबरों का भी जिक्र किया। शोले स्टार का 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। जाह्नवी ने कहा, मानवीय नैतिकता चरमरा गई है और यह निराशाजनक है।

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती