जयदेव उनादकट बोले, मांकड़िंग का हम पर कोई असर नहीं हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2019

हैदराबाद।राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कहा कि टीम जोस बटलर के खिलाफ हुई मांकड़िंग की घटना से आगे निकल चुकी है और उनका ध्यान शुक्रवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर है।किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकड़िंग कर आउट किया जिस पर क्रिकेट जगत बंटा हुआ नजर आया। 

इसे भी पढ़ें: डिविलियर्स की पारी से भी नहीं जीत पाया RCB, मैच में चमके बुमराह और हार्दिक

क्रिकेट कानूनों का संरक्षक माने जाने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने इस घटना में पहले अश्विन का साथ दिया लेकिन समीक्षा के बाद उसने अपने रूख में बदलाव करते हुए भारतीय खिलाड़ी की इस हरकत को ‘खेल भावना’ के खिलाफ करार दिया। 

इसे भी पढ़ें: अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ी को मांकड़िंग नहीं करना चाहिए था- मदन लाल

उनादकट से जब पूछा गया कि क्या टीम पर मांकड़िंग विवाद का कुछ असर पड़ा है तो उन्होंने कहा, हमने उस दिन (सोमवार को हुए मैच) के बाद कभी भी इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की। हम इस घटना से आगे बढ़ चुके है। हमारा ध्यान अगले मैच पर है। उन्होंने कहा, इस टूर्नामेंट में हर मैच काफी अहम है। मांकड़िंग का हम पर कोई असर नहीं हुआ है और अब हमारा ध्यान इस चीज पर है कि कल का मैच कैसे जीतें। 

 

प्रमुख खबरें

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America

World Cup में Surya तीसरे नंबर पर उतरें , भारत और वेस्टइंडीज का फाइनल चाहते हैं Lara

परिवारों की शुद्ध बचत तीन साल में नौ लाख करोड़ रुपये घटीः सरकारी आंकड़ा