JEE-Main का पाठ्यक्रम छोटा किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2023

 राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों के अनुसार, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन के पाठ्यक्रम को सीबीएसई और अन्य स्कूल बोर्डों के फैसलों के मद्देनजर छोटा कर दिया गया है। एजेंसी ने बृहस्पतिवार को ऑनलाइन पंजीकरण तिथियों सहित जेईई-मेन 2024 जनवरी परीक्षा के लिए कार्यक्रम की अधिसूचना भी जारी की।

ऐसा भी पहली बार हुआ है कि एनटीए ने परिणामों की तारीख (12 फरवरी, 2024) पहले से घोषित कर दी है। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सीबीएसई सहित कई शिक्षा बोर्डों ने कोविड-19 महामारी के कारण हुए शैक्षणिक व्यवधान से निपटने के लिए अपने पाठ्यक्रम को तर्कसंगत बनाया है।

44 शिक्षा बोर्डों ने पाठ्यक्रम पर परामर्श के लिए प्रतिक्रिया दी और अपनी स्थिति प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि इसी की तर्ज पर जेईई-मेन के पाठ्यक्रम को छोटा कर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल